[email protected]
905 Reviews
रागिनी उपलपवार
जोशी सर इस बार एस्ट्रो वास्तु के ट्रेनर रहें हैं।उनके व्यक्तित्व से धैर्य सीखने मिला। जहां भी मार्गदर्शन चाहा जब चाहा सहजता से सिखाया। ट्रेनर के क्वालिटी से भरपूर संतोष जोशी सर की मैं बहुत आभारी हूं उनका धन्यवाद करती हूं कि वे सनातन धर्म के वाहक बन केबी सर का ज्ञान सीखने में हमारे मददगार बने।मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।